टीआरएआई की वार्षिक रिपोर्ट 2024-25 संसद में पेश
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
टीआरएआई-की-वार्षिक-रिपोर्ट-2024-25-संसद-में-पेश
रिपोर्ट में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के वित्तीय प्रदर्शन, प्रमाणित खाते और लेखापरीक्षा विवरण को सार्वजनिक किया गया है।
आम जनता और हितधारकों के लिए टीआरएआई की वार्षिक रिपोर्ट आधिकारिक वेबसाइट पर पारदर्शिता के उद्देश्य से उपलब्ध कराई गई है।
नई दिल्ली/ 06 जनवरी 2026। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (टीआरएआई) ने वित्त वर्ष 2024-25 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी है, जिसे दिसंबर 2025 में संसद के दोनों सदनों के पटल पर रखा गया। इस रिपोर्ट में दूरसंचार और प्रसारण क्षेत्रों से जुड़ी नीतिगत गतिविधियों, नियामकीय पहलों, संगठनात्मक कार्यप्रणाली और वित्तीय प्रदर्शन का विस्तृत विवरण दिया गया है। रिपोर्ट का उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना और आम जनता को नियामक कार्यों की जानकारी उपलब्ध कराना है।
टीआरएआई की वार्षिक रिपोर्ट में वर्ष 2024-25 के दौरान अपनाई गई नीतियों और कार्यक्रमों की समीक्षा की गई है। इसमें दूरसंचार एवं प्रसारण क्षेत्र में मौजूदा परिदृश्य, उपभोक्ता हितों की रक्षा के लिए उठाए गए कदम, बाजार में प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने के प्रयास तथा डिजिटल कनेक्टिविटी को मजबूत करने से जुड़े विषय शामिल हैं। साथ ही, भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण अधिनियम, 1997 की धारा 11 के अंतर्गत प्राधिकरण द्वारा किए गए कार्यों का भी विस्तृत उल्लेख किया गया है।
रिपोर्ट में प्रमाणित वार्षिक खाते और उन पर की गई लेखापरीक्षा रिपोर्ट भी सम्मिलित हैं, जिससे टीआरएआई के वित्तीय प्रबंधन और संसाधनों के उपयोग की स्पष्ट तस्वीर सामने आती है। संगठनात्मक ढांचे, मानव संसाधन, प्रशासनिक सुधारों और आंतरिक प्रक्रियाओं की जानकारी भी इस दस्तावेज का अहम हिस्सा है।
आम नागरिकों, शोधकर्ताओं और हितधारकों की सुविधा के लिए टीआरएआई ने इस वार्षिक रिपोर्ट को अपनी आधिकारिक वेबसाइट (www.trai.gov.in) पर उपलब्ध करा दिया है, जिससे कोई भी व्यक्ति इसे ऑनलाइन देख या डाउनलोड कर सकता है। किसी भी अन्य स्पष्टीकरण के मामले में श्री यतिंदर अग्रोही, सलाहकार (प्रशासन और आईआर) ट्राई से दूरभाष नम्बर 011-26769636 पर या ई-मेल आईडी: [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है। किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी या स्पष्टीकरण के लिए टीआरएआई प्रशासनिक विभाग से संपर्क की व्यवस्था भी की गई है।